spot_img

छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवार्ड 2023 : योगेश अग्रवाल समेत कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों का हुआ सम्मान

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ अचीवर्स अवार्ड 2023 : योगेश अग्रवाल समेत कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों का...

रायपुर। मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के द्वारा वृंदावन हॉल में “छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवार्ड 2023” का भव्य आयोजन किया गया। संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा की प्रेरणा से प्रदेश अध्यक्ष नन्द किशोर यादव एवं सचिव पी के राव ने इस आयोजन का बीड़ा उठाया था। कार्यक्रम काफी भव्य और ख़ुशनुमा वातावरण में संपन्न हुआ।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : जनसंपर्क विभाग में 9 असफरों के तबादले, उप…

कार्यक्रम में विभिन्न कार्य क्षेत्रों के विभिन्न विभूतियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आई एफ टी के वॉयस चांसलर संदीप मरवाह अपनी पूरी टीम के साथ सम्मिलित हुए। विशेष अतिथियों में भिलाई शहर के लोक प्रिय विधायक देवेन्द्र यादव और लोकप्रिय योगेश अग्रवाल प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और नैशनल सीनियर वॉयस चेयरमैन, ऑल इंडिया राइस मिलर्स एसोसिएशन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

आयोजन की जानकारी देते हुआ सचिव पी के राव ने ने बताया कि इस समारोह में बेस्ट इंडस्ट्रियल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के लिए छत्तीसगढ़ राइस मिल्स एसोसिएशन के श्री योगेश अग्रवाल को सम्मानित किया गया इस सम्मान समारोह में बेस्ट क्लासिकल सिंगर वीनू श्रीवास्तव, सोशलिस्ट रामकुमार अग्रवाल, बेस्ट पीआर ऑफिसर मानसी चौहान, लाइफटाइम मीडिया अचीवमेंट अवार्ड रूद्र अवस्थी को दिया गया।

इसके साथ ही बेस्ट एमएलए आफ छत्तीसगढ़ का अवार्ड देवेंद्र यादव, बेस्ट जर्नलिस्ट ऑफ छत्तीसगढ़ आनंद नारायण ओझा, बेस्ट होम्योपैथी डॉक्टर मुस्कान अग्रवाल, बेस्ट ऑफिसर ऑफ रूलर डेवलपमेंट इन छत्तीसगढ़ आनंद जी. सिंह को दिया गया।

भैयाजी ये भी देखे : “डॉक्टर तुमचो दुआर” : एक कॉल पर डॉक्टर पहुंचेंगे मरीजों के…

इसके साथ ही बेस्ट रूलर एजुकेटर में गीता सिंह, रिसर्च ऑफ हर्बल के लिए राजाराम त्रिपाठी, सोशल वर्क के लिए एलेग्जेंडर पर्यावरणविद के तौर पर दशरथ कश्यप इंडस्ट्रियल लिस्ट के तौर पर वीर चंद लुनिया समेत कई महत्वपूर्ण लोगों को सम्मानित किया गया।