spot_img

पहली बार यूट्यूब पर मंगल ग्रह की लाइव स्ट्रीमिंग

HomeINTERNATIONALपहली बार यूट्यूब पर मंगल ग्रह की लाइव स्ट्रीमिंग

पेरिस। यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ईएसए) ने मार्स एक्सप्रेस ऑर्बिटर लॉन्च करने की 20वीं वर्षगांठ पर पहली बार यूट्यूब पर मंगल ग्रह (MANGAL) से लाइव स्ट्रीमिंग की है। इसकी तस्वीरें एजेंसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं।

भैयाजी यह भी देखे: 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर बैन

यह स्ट्रीमिंग शुक्रवार देर रात की गई। तस्वीरों को मंगल (MANGAL) से पृथ्वी तक पहुंचने में 18 मिनट का समय लगा। पिछले 20 वर्ष में मार्स एक्सप्रेस ने 24 हजार 510 बार लाल ग्रह की परिक्रमा की है। इस दौरान इसके कैमरे ने ग्रह के 6916 चित्र लिए हैं।

रियल टाइम तस्वीरें

एजेंसी के मिशन कंट्रोल सेंटर पर तैनात जर्मनी के जेम्स गॉडफ्रे ने बताया कि अब तक मंगल ग्रह (MANGAL) की ऐसी तस्वीरें ही देखी गई हैं, जिन्हें पहले लिया गया था, लेकिन अब रियल टाइम देख सकेंगे।