spot_img

Video : गौठान पहुंचे अजय चंद्राकर, महिलाओं से पूछा..कोन दिस है खाद बनाए के ट्रेनिंग ?

HomeCHHATTISGARHVideo : गौठान पहुंचे अजय चंद्राकर, महिलाओं से पूछा..कोन दिस है खाद...

धमतरी। भाजपा के विधायक और मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने आज धमतरी जिले के मगरलोड विकासखण्ड के अरौद, परसट्ठी और मोतिमपुर गांव के गौठान पहुंचकर वहां का जायज़ा लिया। भाजपा के “चलबो गौठान खोलबो पोल” अभियान के तहत अजय चंद्राकर ने यहाँ पहुंचकर बड़ी गड़बड़ी पकड़ी।

भैयाजी ये भी देखें : भाजपा के गौठान अभियान पर सीएम का तंज़, उनके पास कोई…

उन्होंने कहा कि “गौठान के नाम पर करोडों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है, इस योजना के लिये कोई राशि आबंटित नही हुई केंद्र के पंद्रह वित्त आयोग के पैसे का, पंचायतो का हक मारकर डकैती कर रही है ये सरकार।”

उन्होंने आगे कहा कि “ग्रामीणों के बीच हमने देखा अरौद के गोठान में सत्तर हजार का गेट ही गायब है, पानी, चारा, पैरा कुछ भी नही है। वही मोतिमपुर गौठान अतिक्रमण का शिकार है। शराबी और असमाजिक तत्वों का अड्डा बना है। महिलाओं ने भी इसका जमकर विरोध किया है।

भैयाजी ये भी देखें : Video : सीएम हाऊस घेरने निकले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता,…

चंद्राकर ने कहा कि यहाँ के गौठानों में सरकार द्वारा की जा रही गोबर खरीबी भी बंद है, उनके भुगतान का भी कोई ठीकाना नही है। देखिए विधायक अजय चंद्राकर ने गौठान में कामकाज कर रही महिलाओं से क्या कुछ कहा और सवाल किए।