spot_img

IPL 2023 : बारिश ने रोका चेन्नई और लखनऊ का मैच, LSG ने बनाए 125 रन

HomeSPORTSIPL 2023 : बारिश ने रोका चेन्नई और लखनऊ का मैच, LSG...

मुंबई। IPL 2023 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा मैच बारिश की वज़ह से रोका गया है। चेन्नई ने टॉस जितने के बाद लखनऊ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। जिसमें LSG ने बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। फिलहाल आयुष बडोनी अपना अर्धशतक मार कर क्रीज पर टिके हुए हैं।

भैयाजी ये भी देखें : एक्ट्रेस वामिका गब्बी को दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान से मिली तारीफ़…

लखनऊ की टीम में विकेट आज ताश के पत्तो की तरह गिरे। कृष्णप्पा गौतम एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पथिराना ने रहाणे के हाथों कैच कराया। पथिराना ने इसके पहले निकोलस पूरन का भी विकेट लिया, जब वे 20 रनों के निजी स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे।

करण शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोइन अली ने कैच एंड बोल्ड किया। मोईन ने कारन से पहले काइल मेयर्स (14 रन) को भी आउट किया। मार्कस स्टोइनिस 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया।

इससे पहले, महेश तीक्षणा ने कप्तान क्रुणाल पंड्या (0 रन) और मनन वोहरा (10 रन) को आउट किया। गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल के 45वें मैच में बुधवार को टॉस में भी बारिश के कारण देरी हुई थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

लखनऊ: मनन वोहरा, काइल मेयर्स, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, करण शर्मा

चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी, दीपक चाहर, महीष थीक्षणा, तुषार देशपांडे, महीष पथिराना