spot_img

सामान्य सभा : प्रश्नकाल के समय में बरपा हंगामा, कांग्रेस ने पूछा नेताप्रतिपक्ष कौन

HomeCHHATTISGARHसामान्य सभा : प्रश्नकाल के समय में बरपा हंगामा, कांग्रेस ने पूछा...

रायपुर। रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा शुरू हो चुकी है। सामान्य सभा में सबसे पहले प्रश्नकाल होना था, लेकिन घंटे भर बीतने के बावजूद प्रश्नकाल शुरू नहीं हो पाया।

कांग्रेसी सदस्यों ने भाजपा पर नेता प्रतिपक्ष के चयन नहीं किए जाने पर जहां निशाना साधा। वहीं भाजपा ने वर्तमान परिषद पर काम नहीं किए जाने और विज्ञापन को लेकर सवाल उठाए। शुरुआती हो-हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल का समय समाप्त हो गया।

भैयाजी ये भी पढ़े : निगम में अब तक विपक्ष का नेता नहीं खोज पाई भाजपा

गौरतलब है कि इस परिषद की यह पहली सामान्य सभा है, जिसमें आज कुल 30 प्रस्ताव पर चर्चा की जानी है। इसमें 22 प्रस्ताव नामकरण के और तेलीबांधा में 12 करोड़ की लागत से गार्डन,18 करोड़ रुपए की लागत से सरोना ट्रैंचिग ग्राउंड में कचरे का निष्पादन और गार्डन का निर्माण, सड़कों की सफाई मशीन से कराने 3 करोड़ के टेंडर के प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। बहरहाल सामान्य सभा में शुरुआती दौर से ही भाजपा के सभी पार्षद तीखे तेवर दिखा रहे है।