spot_img

धर्मांतरित परिवार ने लिया निर्णय, गांव में तनाव खत्म

HomeCHHATTISGARHधर्मांतरित परिवार ने लिया निर्णय, गांव में तनाव खत्म

जगदलपुर। बस्तर जिले में धर्मांतरण का मामला (JAGDALPUR NEWS) सुलझ गया है। दरअसल, तोकापाल ब्लाक के भेजरीपदर गांव में धर्मांतरित महिला के शव को देवगुड़ी की परिधि में दफनाए जाने को लेकर विवाद उपजा था, जिसे सुलझाने के लिए 500 जवानों को तैनात किया गया था।

भैयाजी यह भी देखे: तरबूज के बीच भर रखा में 2 करोड़ रुपए का गांजा, तस्करी करते 2 गिरफ्तार…

मिली जानकारी के अनुसार, 8 दिन पहले भेजरीपदर (JAGDALPUR NEWS) गांव में एक परिवार के बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। लेकिन, धर्मांतरण की वजह से उस महिला के शव को गांव वालों ने वहां दफनाने से मना कर दिया, जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इससे गांव में तनाव का माहौल बन गया थो, जो अब जाकर सुलझा है।

इस तनाव को सुलझाने के लिए भाजपा (JAGDALPUR NEWS) प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव मौके पर पहुंचे। तनाव को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया। साव ने दोनों पक्षों से मुलाकात कर बैठक ली, जिसमें यह फैसला लिया गया कि, धर्मांतरित परिवार अपने मूल धर्म को फिर से अपनाएगा। इस फैसले के बाद पूजा-पाठ करने के साथ ही परिवार अपने मूल धर्म में वापस लौटा। इस मामले को सुलझाने के बाद आज वहां तैनात 500 जवान वापस लौटेंगे।