spot_img

WHO के महानिदेशक आए कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में, बोले कोई लक्षण नहीं दिख रहा मुझे

HomeINTERNATIONALWHO के महानिदेशक आए कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में, बोले कोई लक्षण...

दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में आए है। इस बात का खुलासा खुद टेड्रोस ने ट्वीट करके किया है। टेड्रोस ने लिखा है, पिछले दिनों मैं ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव (WHO)  आई थी। उन्होंने कहा, कि वे अच्छा महसूस कर रहे हैं और उनके अंदर कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं है।

81 लाख 84 हजार 83 संक्रमित अब तक

कोराना संक्रमण (WHO) का ग्राफ देश और दुनिया में लगातार बढ़ रहा है। रविवार के आंकड़ों को मिलाकर भारत में अब तक कोरोना के 81 लाख 84 हजार 83 संक्रमित मरीज मिल चुके है। भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 22 हजार 111 है। देश में कोरोना के अब तक 5 लाख 70 हजार 458 मरीज सक्रिय है। कोरोना संक्रमण से देश में 74 लाख 91 हजार 513 लोग ठीक हो चुके है।