spot_img

Budget 2023 : हलवा सेरेमनी में शामिल हुई वित्त मंत्री, पेश करेंगी पेपरलेस बजट

HomeINTERNATIONALBUSINESSBudget 2023 : हलवा सेरेमनी में शामिल हुई वित्त मंत्री, पेश करेंगी...

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दो ज्यूनियर मंत्रियों भागवत कराड और पंकज चौधरी समेत वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों व बजट (Budget 2023) प्रेस के सदस्यों ने गुरुवार को हलवा समारोह में भाग लिया। ये बजट तैयारियों के फाइनल स्टेज का प्रतीक है।

भैयाजी ये भी देखें : युवा महोत्सव और छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन का कल होगा आगाज़…

समारोह नॉर्थ ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया, जहां वित्त मंत्रालय स्थित है। बजट (Budget 2023) तैयार करने की लॉक-इन प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल एक हलवा रस्म की जाती है। पिछले दो बजटों की तरह, केंद्रीय बजट 2023-24 (Budget 2023) भी पेपरलेस फॉर्म में पेश किया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखें : ED की कार्रवाई से बचाने के नाम पर पैसे लेने का…

सीतारमण 1 फरवरी, 2023 को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी। वार्षिक वित्तीय विवरण (आमतौर पर बजट के रूप में जाना जाता है), अनुदान की मांग (डीजी) और संविधान द्वारा निर्धारित वित्त विधेयक सहित सभी 14 बजट दस्तावेज केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे, जिससे सांसद और आम जनता आसानी से डिजिटल सुविधा का इस्तेमाल करते हुए बजट दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।