spot_img

ED की कार्रवाई से बचाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप, पूछताछ जारी…

HomeCHHATTISGARHED की कार्रवाई से बचाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप,...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई से बचाने के नाम पर रायपुर के कारोबारियों से पैसे लेने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने ही की है। जानकारी के मुताबिक इस व्यक्ति को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : युवा महोत्सव और छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन का कल होगा आगाज़…

फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय के अफसर संदेही से पूछताछ कर रहे है। संदेही के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कोयला घोटाला और वसूली मामले में जिसमें सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, एक निलंबित आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा की एक महिला अफसर समेत तीन अन्य केंद्रीय जेल में बंद हैं।

भैयाजी ये भी देखें : बजट की तैयारियों में भूपेश…विभागवार हो रही समीक्षा, अनिला भेड़िया से…

उसी मामले में मुंबई निवासी इस शख्स ने जेल में बंद इन आरोपियों में से एक के रिश्तेदारों से यह बात कहकर बीस लाख ले लिए कि उसके ईडी में गहरे संपर्क हैं, और जॉइंट डायरेक्टर समेत ईडी के कई अधिकारियों को बोल कर पूरे केस में राहत दिला देगा।