spot_img

बड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ में दो माइनिंग अफसर अरेस्ट, ED ने की कार्यवाही

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ में दो माइनिंग अफसर अरेस्ट, ED ने की...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने अब दो माइनिंग अफसरों को अरेस्ट किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ED की टीम ने कोयले में 25 रुपए की लेवी के दौरान हुए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले इन दोनों अफसरों की गिरफ्तारी की है।

भैयाजी ये भी देखें : राजेश मूणत का तंज़, क्या कभी AICC दफ्तर में झंडा फहरा…

गिरफ्तार किए गए अफसर शिव शंकर नाग और संदीप कुमार नायक है। इन दोनों की पोस्टिंग रायगढ़ और कोरबा में थी, जहाँ से इस पुरे मामलें के तारे जुड़े हुए है।

ग़ौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों द्वारा पूर्व में गिरफ़्तार अफसरो और कारोबारियों की पूछताछ में माइनिंग ऑफिसर शिव शंकर और संदीप कुमार नायक के नाम का खुलासा हुआ था। दोनों पर रायगढ़ और कोरबा में पोस्टेड रहने के दौरान 25 रुपये कोल लेवी घोटाला करने की बातें सामने आई थी।

भैयाजी ये भी देखें : राष्ट्रीय मतदाता दिवस : कलेक्टर ने दिलाई शपथ, निर्भीक होकर करे…

पूछताछ में तथ्य मिलने के बाद ED की टीम में दोनों अधिकारियों को आज गिरफ्तार किया है। बता दें इस मामले में एक IAS, एक राज्य प्रशानिक सेवा की अफसर, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मी कांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, दीपेश टांक समेत कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।