spot_img

महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल के साथ छेड़खानी, NCW ने लिया संज्ञान

HomeNATIONALCRIMEमहिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल के साथ छेड़खानी, NCW ने लिया संज्ञान

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ छेड़खानी और कार से घसीटने के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है।

भैयाजी ये भी देखें : “हाथ जोड़ो अभियान” की तैयारियों के लिए आएंगी कांग्रेस प्रभारी कुमारी…

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना पर दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

आयोग ने पुलिस आयुक्त को इस मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने को भी कहा है। इसके साथ ही इस घटना के मद्देनजर की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट अगले दो दिनों के भीतर सौंपने को कहा है।

भैयाजी ये भी देखें : IND vs NZ : दूसरे वनडे के लिए रायपुर पहुंची भारत…

गौरतलब है गुरुवार तड़के करीब तीन बजे दिल्ली स्थित एम्स के सामने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए एक कार चालक ने उन्हें 10 से 15 मीटर तक घसीटा। मालीवाल का हाथ कार की खिड़की में फंस गया था। पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार को भी जब्त कर लिया गया है।