spot_img

सीएम भूपेश का ऐलान, गनियारी नगर पंचायत, बेलपान बनेगा पर्यटन स्थल

HomeCHHATTISGARHBILASPURसीएम भूपेश का ऐलान, गनियारी नगर पंचायत, बेलपान बनेगा पर्यटन स्थल

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत बेलपान ग्राम में आयोजित भेंट-मुलाकात में जनता से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों से बातचीत के लिए दिन भी कम पड़ जाएगा। कई योजनाओं की जानकारी ली, कई छूट गई। अपने हक़ के प्रति जागरूक रहना चाहिए।

भैयाजी ये भी देखें : मुर्गे के चक्कर में पिंजरे में आया आदमख़ोर तेंदुआ…वन दस्ते ने…

सभी के लिए रोजगार की व्यवस्था और सभी के आय में बढ़ोतरी की योजनाएं चल रही हैं। किसान, मजदूर, महिला सभी के लिए रोजगार और आय में वृद्धि होनी चाहिए। अब गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने के लिए भी सरकार प्रोत्साहित कर रही है। नौजवानों को रोजगार देने और आय बढ़ाने के लिए सरकार ने रुरल इंडस्ट्रियल पार्क की शुरुआत की है।

भैयाजी ये भी देखें : जगदलपुर में बघेल, सक्ति में महंत और सरगुजा में सिंहदेव फहराएंगे…

धार्मिक व सांस्कृतिक क्षेत्र के उन्नयन के लिए सरकार प्रयास कर रही है। विभिन्न धार्मिक स्थलों में नवीन देवगुड़ी की स्थापना और ठाकुर देव की स्थापना के लिए प्रयास कर रही है। इस दौरान सीएम बघेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है।

सीएम भूपेश ने किए ये ऐलान

1. तखतपुर नगर के जल संकट को दूर करने जल आवर्धन योजना में तखतपुर को खुड़िया जलाशय से जल आपूर्ति की जायेगी।

2. बेलपान मंदिर / मेला स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा ।

3. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलपान हेतु एम्बुलेंस प्रदान की जायेगी।

4. बेलपान में प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास 50 सीटर का निर्माण किया जायेगा ।

5. तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये भवन निर्माण कराया जायेगा ।

6. उस्लापुर फ्लाईओवर से सकरी तक सड़क चौड़ीकरण कराया जायेगा ।

7. ग्राम भरनी में गुरू घासीदास जयंती मेला स्थल पर भवन एवं अहाता निर्माण कराया जायेगा ।

8. ग्राम पंचायत गनियारी को नगर पंचायत बनाया जायेगा।

9. ग्राम संकरीभांटा में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा।

10. ग्राम साल्हेकापा में मीडिल स्कूल व ग्राम निगारबंद, बेलसरा तथा पोंगरिहा में प्राथमिक शाला के लिये भवन का निर्माण कराया जायेगा।

11. ग्राम दर्री के स्टेडियम का उन्नयन व बाउंड्रीवाल निर्माण कराया जायेगा।

12. शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज तखतपुर का नामकरण स्व. ठाकुर बलराम सिंह जी पूर्व विधायक तखतपुर के नाम पर।

13. शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय तखतपुर का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर करने हेतु घोषणा।

14. बीजापुर में प्राथमिक शाला का माध्यमिक स्कूल में उन्नयन की भी घोषणा।

15. सेदा माध्यमिक स्कूल के हाई स्कूल में उन्नयन की घोषणा।