spot_img

भानुप्रतापपुर उप चुनाव : बोले CM बघेल, रमन राज में हुआ था झलियामारी कांड…

HomeCHHATTISGARHBASTARभानुप्रतापपुर उप चुनाव : बोले CM बघेल, रमन राज में हुआ था...

कांकेर। भानुप्रतापपुर के चरामा कृषि उपज मंडी में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निधाना साधा है। उन्होंने भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को रडार में रखकर लगातार निशाना साधा।

भैयाजी ये भी देखे : दूसरे की ज़मीन दिखाकर करता था सौदा, लेता था बयाना…गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि “रमन सिंह हमन ल कुकुर, बिलई, मुसवा कहत हे, हम छत्तीसगढ़िया किसान हरन, उन बड़े लोगन हे।”
सीएम ने कहा कि रमन सरकार के राज में झलियामारी में स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ।

झीरम कांड भाजपा के समय हुआ। इसके अलावा पन्द्रह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में फंसे व्यक्ति को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। सीएम बघेल ने कहा कि रमन सरकार में छत्तीसगढ़ को नक्सलगढ़ बन गया था। आज नक्सल क्षेत्रों में बंद स्कूल खुल रहे हैं, आदिवासी अपने गांव में वापस लौट रहे हैं, निर्दोष आदिवासियों की रिहाई हो रही है।

भैयाजी ये भी देखे : सर्व आदिवासी समाज के नेताओं ने कहा, नहीं दिलाई कोई शपथ…हम…

आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा में कहा कि “2 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक रहेगा। कांग्रेस सरकार सभी वर्गों को आबादी के हिसाब से आरक्षण देने जा रही है। आदिवासियों को 32 फीसदी और ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आदिवासी हितों का ख्याल रखा है। राज्य सरकार ने लघु वनोपज के दाम बढ़ाए. हमारी सरकार ने हर वर्ग को आर्थिक रूप मजबूत किया।”