spot_img

चुनावी रैलियों में अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में तैनात होंगे एंटी-ड्रोन गन

HomeNATIONALचुनावी रैलियों में अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में तैनात होंगे एंटी-ड्रोन...

दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों के दौरान अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन गन (ANTIDRONE GUN) की तैनात की गई है। एनएसजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि चुनावी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य की सुरक्षा को लेकर कड़ी चौकसी बरती जा रही है।

भैयाजी ये भी देखे : आज से G-20 की अध्यक्षता संभालेगा भारत, 55 स्थानों पर होगा 200 बैठकों का आयोजन

रैलियों में हो रही है एंटी ड्रोन गन की तैनाती

उन्होंने कहा कि रैलियों में एंटी ड्रोन गन (ANTIDRONE GUN) की तैनाती की जा रही है। इससे पहले उत्तर के विधानसभा चुनाव में एंटी ड्रोन गन की तैनाती की गई थी। ये किसी भी हवाई हमले से अति विशिष्ट लोगों को बचाने में बहुत ही उपयोगी साबित हुए थे। इस बीच अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान तीन निजी ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।