spot_img

बड़ी ख़बर : यंग छत्तीसगढ़ी सिंगर मोनिका का निधन, अस्पताल में ली आखरी सांस

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : यंग छत्तीसगढ़ी सिंगर मोनिका का निधन, अस्पताल में ली...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिंगर मोनिका खुरसैल का आज सुबह निधन हो गया। मोनिका को ब्रेन हेमरेज होने पर बिलासपुर से रायपुर लाया गया था। रायपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

ब्रेन हेमरेज की वजह से मोनिका की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी, वो लगातार ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। आखिरकार आज मोनिका ने अपनी आखरी सांसे ली।

सिंगर मोनिका खुरसैल ने कई छत्तीसगढ़ी गाने गाए हैं। जिसमें मेरी ख़ुशी, अरपा पैरी के धार, बाबा साहेब, होली गीत डारन दे, जैसे गाने काफी मशहूर हैं। उन्होंने रायपुर, बिलासपुर में कई स्टेज शोज किए हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है।

आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार

सिंगर मोनिका के पिता प्रमोद पेशे से वकील है। बेटी की तबियत बिगड़ने के बाद से प्रमोद समेत सभी  घर वालों ने मोनिका को बचाने भरपूर प्रयास किया। परिजनाें ने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई, सूबे के कुछ मंत्रियों और विधायकों तक बता पहुंचाई भी मगर कोई ठोस मदद नहीं मिली। मोनिका की मदद की अपील सामाजिक कार्यकर्ता लोगों से प्रदेश के अन्य कलाकारों से भी कर रहे थे।