रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोयला कारोबारी एक बार फिर आयकर विभाग के रडार पर है। प्रदेश में आज राजधानी रायपुर समेत कुछ जिलों में इनकम टैक्स के छापेमारी की खबर सामने आई है। फौरी तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल और जबलपुर से आई इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार की तड़के सुबह प्रदेश के कई कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है।
छापेमारी में रायगढ़ के एनआर इस्पात के मालिक संजय अग्रवाल के ठिकानों पर दबिश दी गई है। वहीं संजय के भाई जो रायपुर के वीआईपी रॉड के लाविस्टा कॉलोनी में रहते है उन्हें भी इस इस दबिश का सामना करना पड़ रहा है।
इसके इतर रायगढ़ के ही कोल कारोबारी रमेश शर्मा के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स की टीम पहुँची है। जानकारी के मुताबिक इस कार्यवाही के लिए दिल्ली की एक यूनिट भी रायपुर पहुंची है। छापेमारी में अभी कई कारोबारी और संस्था के नाम सामने आ सकते है।