spot_img

T20 World Cup : विराट के रिकॉर्ड के साथ भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रन का लक्ष्य

HomeINTERNATIONALT20 World Cup : विराट के रिकॉर्ड के साथ भारत ने बांग्लादेश...

मुंबई। T20 World Cup में आज भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 184 रन बनाए। भारत की ओर से शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने 64 और केएल राहुल 50 रनों की दमदार पारी खेली है।

भैयाजी ये भी देखें : हुमा कुरैशी ने कहा “पिया तू अब तो आ जा” गाने पर डांस करने की गलती न करें

पावरप्ले के दौरान भारत ने एक विकेट खोकर 37 रन बनाते हुए मिली जुली शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा आठ गेंदें खेलने के बाद केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए।

एक रन के स्कोर पर उन्हें पारी के दूसरे ही ओवर में जीवनदान भी मिला था, लेकिन वे इसका फायदा उठाने से चूक गए। कोहली और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़ते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दी।

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर 12 मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। रोहित शर्मा इस टी20 विश्व कप में पहली बार टॉस हारे हैं।

T20 World Cup में विराट ने बनाया रिकार्ड

भारत बांग्लादेश के मैच के दौरान कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वे टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आज उन्होंने T20 World Cup की अपनी 23वीं पारी में पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

उन्होंने तस्कीन अहमद की गेंद पर सिंगल लेकर जयवर्धने को पीछे छोड़ा। बता दें जयवर्धने ने टी-20 विश्व कप में 31 पारियों में 39.07 की औसत और 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1,016 रन बनाए हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है :

भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

भैयाजी ये भी देखें : सामंथा के लिए मेगा स्टार चिरंजीवी ने की दुवाएं…कहा-“आप जल्द स्वस्थ होंगी”

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन, यासिर अली, नुरुल हसन, मोसद्दक हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद।