spot_img

भैया जी ब्रेकिंग: सहायक प्राध्यापक परीक्षा 5 नवंबर से, 13 हजार 572 परीक्षार्थी होंगे शामिल

HomeCHHATTISGARHभैया जी ब्रेकिंग: सहायक प्राध्यापक परीक्षा 5 नवंबर से, 13 हजार 572...

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2019की तिथी घोषित कर दी है। सहायक प्राध्यापक परीक्षा का इम्तहान 5 से 8 नवंबर तक लिया जाएगा।

सहायक प्राध्यापक परीक्षा में 13 हजार 572 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 36 सेंटरों को चिन्हांकित किया हैै। परीक्षा सेंटरों में परीक्षार्थियों को कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा। जो परीक्षार्थी गाइड लाइन का उल्लंघन करेगा, उसे परीक्षा में शामिल नहंी होने दिया जाएगा।

देना होगा शपथ पत्र

सहायक प्राध्यापक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को इम्तहान से पूर्व कोविड शपथ पत्र (CGPSC) केंद्र प्रभारियों को देना होगा। परीक्षा हाल के अंदर परीक्षा दो लेयर की जांच से गुजरेंगे। जांच के दौरान जिन परीक्षार्थियों का तापमान कोविड गाइड लाइन से ज्यादा होगा, उन्हें आइसोलेशन लैब में बैठकर इम्तहान देना होगा।