मुंबई / फिल्म (Film) सूरज पे मंगल भारी अब जल्द ही आप सभी को देखने मिलेगी जिसमे मस्तीऔर गुदगुदाने वाली कॉमेडी में बसंती गाने पर आपको वो थिरकते नज़र आएंगे जिनकी कल्पना भी आपने नहीं की होगी। बता दे कि फिल्म (Film) मेकर्स ने बसंती गाने को आज रिलीज किया है। इस गाने में करिश्मा तन्ना के साथ मनोज बाजपेयी फूल मस्ती में नाचते नज़र आ रहे है। बता दे कि यह ट्रैक बॉलीवुड के पुराने गाने पर आधारित है जिसमे करिश्मा तन्ना झिलमिलाती रेड गाउन में सजी सबको घायल कर रही है।
इस गीत में सबसे खास बात यह है कि जिस मनोज बाजपेयी की बात हम कर रहे है उसे पहचानना आपको मुश्किल होगा। फिल्म (Film) में एक वेडिंग डिटेक्टिव की भूमिका निभा रहे मनोज इस गाने में पूरी तरह बदले हुए वेश यानि प्रोस्थेटिक लूक में नजर आ रहे हैं। एक भरे हुए चेहरे, नुकीले नाक और भारी मटके वाले पेट के साथ, मनोज लगभग पहचान में नहीं आ रहे हैं। आमतौर पर, अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए जाने जाने वाले, अभिनेता को इस बार गाने और डांस में पूरी तरह से रिलैक्स देखने को मिल रहा है। दानिश साबरी द्वारा लिखित, जावेद-मोहसिन, पायल देव और दानिश की आवाज से सजी और जावेद-मोहसिन द्वारा कंपोज यह गीत काफी मजेदार है। यह गाना विजय गांगुली द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है।
भैया जी ये भी देखिये-बिहार चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी, 10 नवंबर को आएगा परिणाम
अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कहा, “मुझे फिल्मों में डांस काफी पसंद था, लेकिन जिस तरह की फिल्मों का चयन मैं करता था, उनमें इसकी गुंजाइश काफी कम रहती थी। मैंने बसंती की आकर्षक धुन पर डांस करने का पूरा आनंद लिया। इसने मुझे सत्या की याद दिला दी। मैं डांस का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं, लेकिन अगर इस तरीके से कहानी को प्रस्तुत किया जाए तो मैं इससे इंकार भी नहीं कर सकता। आखिरकार मेरे पास एक अच्छा अवसर था और मुझे उम्मीद है कि लोग मेरी ओर से इस छोटी सी सरप्राइज को इंजॉय करेंगे।मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख अभिनीत, ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित और अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित यह गुदगुदाती फैमिली एंटरटेनर इस दिवाली रिलीज हो रही है।