spot_img

पुलिकर्मियों पर धोखाधड़ी के आरोपी कालोनाइजर ने तान दी बंदूक

HomeCHHATTISGARHपुलिकर्मियों पर धोखाधड़ी के आरोपी कालोनाइजर ने तान दी बंदूक

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आपराधिक तत्‍व (RAIGADH NEWS) इस कदर हावी है कि हर दिन चोरी, लूट, गैंगवार, मारपीट की घटनाएं आम हो गई है। पुलिस का इन आपराधिक तत्वों में कोई ख़ौफ़ नहीं है। ताजा मामले में धोखाधड़ी के आरोपी ने पकड़ने गए कोतवाली के दो हवलदार समेत छह लोगों पर बंदूक तान दी। स्थिति यह बन गई कि पुलिस कर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। इसकी शिकायत कोतरारोड थाने में दर्ज कराई गई है।

भैयाजी ये भी देखें : शरद पूर्णिमा आज, संतान प्राप्ति के लिए महिलाएं रखेंगी व्रत,

कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने शिकायत लिखाई है कि धारा 406, 420, 34 भादवि के आरोपित सुशील कुमार को अपराध के अनुसंधान में अपना पक्ष रखने के लिए उसके मकान के पते बंगला नं. 45 पार्क एवन्यु कालोनी ढिमरापुर चौक नोटिस देकर थाना तलब किया था। जिसके बाद से आरोपित लगातार फरार था। ततपश्चात उसके नागपुर में होने की सूचना मिलने पर नागपुर महाराष्ट्र के पते उच्च एम्पीरियन ग्रेण्ड कालोनी कोतेवाडा जाकर भी थाना उपस्थित होने के लिए नोटिस दिया था, परंतु वह उपस्थित नहीं हुआ था।

भैयाजी ये भी देखें : सांसद दीपक बैज की बहन सड़क हादसे में हुईं घायल, रायपुर रेफर

वही सूचना मिली कि आरोपित सुशील कुमार अग्रवाल पार्क एवन्यू स्थित अपने (RAIGADH NEWS) बंगले में आया हुआ है, ततपश्चात प्रधान आरक्षक ने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, आरक्षक अजय, महिला आरक्षक एलिसा टोप्पो को साथ लेकर उसके पते पर गया, जहां आरोपित अपने घर में उपस्थित था जो अपने बंगले के प्रथम तल में बने बेडरूम के बाथरूम में घुस गया तथा बाहर नहीं निकलने पर दलबल द्वारा एवं उसकी पत्नी के बाथरूम के पास जाकर बात करने का प्रयास करने पर सुशील अग्रवाल द्वारा एकाएक आकर पिस्टल को तान दिया। और गोली चलाकर जान से मारने की धमकी दिया है। बहरहाल कोतवाली पुलिस में पदस्थ पुलिस कर्मी की रिपोर्ट पर आरोपित के विरुद्ध कोतरारोड थाने में धारा 186 , 353 , 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है ।

कालोनाइजर को पार्टनर बनने का झांसा देकर किया धोखाधड़ी

दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी सुशील अग्रवाल पार्क एवेन्यू कालोनी (RAIGADH NEWS) में रहता है और कालोनाइजर है । इसी साल उसने शहर के एक कालोनाइजर मनीष शुक्ला नामक व्यक्ति को कालोनी बनाने का झांसा देकर उसे पार्टनर बनाया और उससे 2 करोड़ 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गया । पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट थाने में की तो फरवरी माह में ही आरोपी के खिलाफ धारा 420 व 406 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था ।

लगाम नहीं कसने की वजह स्वयं पर अब भारी

शहर में लगातार आपराधिक गतिविधियों के चलते आम आदमी से लेकर खास वर्ग हलाकान है चोरी लूट मारपीट से सहमे हुए है। गाहेबगाहे इसकी चर्चा व निंदा भी दबे जुबान होती है वही लोगो का मानना है कि जब तक आपराधिक गतिविधियों पर लगाम नही कसा जाता तब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेगी। पहले आमजन इसका कोपभाजन सहते थे आज पुलिस कर्मियों को भी सहना पड़ा। ऐसे में पुलिस को अब संजीदगी से कार्य किया जाना निहायत ही जरूरी है।