spot_img

सड़क की सियासत : बोले मूणत “कांग्रेस की खुल गई पोल, झूठे आंकड़े फैलाने मांगे माफी”

HomeCHHATTISGARHसड़क की सियासत : बोले मूणत "कांग्रेस की खुल गई पोल, झूठे...

रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने सड़क को लेकर तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला समेत अन्य प्रवक्ताओं के बयान को कुतर्क और हास्यास्पद करार दिया। उन्होंने गुरुवार को एक बयान जारी कर आंकड़े पेश करते हुए बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन काल मे राष्ट्रीय राजमार्ग 3526 किमी की सड़कें बनी।

भैयाजी ये भी देखें : नवरात्रि के बीच भी जबरिया जिस्म बेचने को मज़बूर थी नाबालिक…

इसी तरह राज्य मार्ग 4176 किमी- जिला मुख्यमार्ग 11 हजार 501 किमी, जिला ग्रामीण मार्ग 13 हजार 729 किमी- प्रधानमंत्री सड़क मार्ग 24 हजार 775 किमी और मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत 4376 किमी. इस तरह कुल सड़क निर्माण 62 हजार 83 किमी. का किया गया है।

भाजपा प्रवक्ता मूणत ने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस के प्रवक्ता ग्रामीण छत्तीसगढ़ को प्रदेश का हिस्सा नही मानते है उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक लोक निर्माण विभाग और पंचयात ग्रामीण विकास विभाग की कुल 62 हजार 83 किमी सड़क बनी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 तक लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 15 हज़ार किमी सड़क पक्की हुआ करती थी, वर्ष 2018 तक पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 30 हजार 610 किमी की सड़क बनाई है।

राजेश मूणत ने हैरानी जताई कि 4 साल में निर्माण का एक काम खुद नही कर पाए है और तुलना 15 साल से कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल होर्डिंग में डींगे हॉक सकती है, असल मे जमीनी रूप से ना तो जनता के सवालों का सामना कर सकती और ना ही जनता की सुविधा के लिए कोई काम कर सकती है। क्योंकि सरकार की प्राथमिकता में आम जनता नही बल्कि एक परिवार की सेवा करना है।

उन्होंने डॉ रमन सिंह के तथ्यात्मक आकड़ो का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष को अपने लोक निर्माण विभाग के मंत्री से पहले चर्चा करनी चाहिए क्योंकि उन्हें मालूम कि है बजट के अभाव में सड़क की मरम्मत तक यह सरकार नही करा पा रही है नई सड़क बनाना तो दूर की कौड़ी है।

प्रदेश में भाजपा सरकार के रहते अर्थात 2018 तक कुल सड़के :

राष्ट्रीय राजमार्ग – 3526 किमी.
राज्य मार्ग – 4176 किमी.
मुख्य जिला मार्ग – 11501 किमी.
जिला ग्रामीण मार्ग – 13729 किमी.
प्रधानमंत्री सड़क मार्ग – 24775 किमी.
मुख्यमंत्री सड़क योजना – 4376 किमी.
कुल – 62083 किमी.

इस प्रकार प्रदेश में लोक निर्माण विभाग एवं पंचायत विभाग की कुल 62087 किमी. सड़के 2018 तक बनी। इस प्रकार यह कहना कि प्रदेश में सिर्फ 32 हजार किमी. सड़क है। यह मेरे कांग्रेस मित्रो की ज्ञान की कमी को दर्शाता है।

भैयाजी ये भी देखें : धान खरीदी की तैयारी पर कलेक्टर ने ली बैठक, कहा-लापरवाही पर…

प्रदेश में 2015 तक लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 15800 किमी. सड़के पक्की हुआ करती है और वर्ष 2018 तक 30610 किमी. पक्की सड़क हमारी सरकार ने बनाया और आज कांग्रेस सरकार ने पुनः 2003 वाली स्थिति में प्रदेष को ला कर खड़ा कर दिया है।