spot_img

अवैध खनिज परिवहन, खनन और गोदामों की शिकायत, भड़के कलेक्टर…करें कार्यवाही

HomeCHHATTISGARHBASTARअवैध खनिज परिवहन, खनन और गोदामों की शिकायत, भड़के कलेक्टर...करें कार्यवाही

कोंडागांव। कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा अवैध खनिज परिवहन, उत्खन्न एवं भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ के हर जिला अस्पताल में “सिकलसेल” की जांच, 02 अक्टूबर…

इस बैठक में कलेक्टर द्वारा यदि जिले में कहीं अवैध रेत खदानों में उत्खनन हो रहा हो तो उनपर रोक लगाने एवं अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन के साथ भण्डारण पर रोकथाम हेतु उड़नदस्तों का गठन कर त्वरित कार्यवाही करने,

तथा ऐसे करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने नवीन ग्रेनाईट खदानों एवं रेत खदानों हेतु सर्वे कराकर सीमांकन कराने के निर्देश दिये।

अवैध रूप से खनिजों की ओवरलोडिंग कर वाहनों के सड़कों में चलने के कारण होने वाले नुकसान को बचाने के लिए कलेक्टर ने एसडीएमों को पुलिस, परिवहन एवं खनिज विभाग का संयुक्त दल गठित कर ऐसे सभी ओवरलोडिंग के प्रकरणों में कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही सड़कों पर ओवरलोडिंग कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति के नुकसान, मोटर व्हीकल एक्ट, रोड़ सेफ्टी एक्ट के तहत् कार्यवाही करने को कहा।

सड़कों की करें मरम्मत

कलेक्टर दीपक सोनी ने केशकाल घाट में सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु रेडियम, घाट के मोड़ों पर सोलर लाईटों तथा सड़क पर गढ्ढों की मरम्मत हेतु निर्देशित करते हुए मरम्मत कार्य न करने पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये।

भैयाजी ये भी देखें : नवरात्रि 2022 : आज माता कुष्मांडा का दिन, अष्टभुजी है माता…

घाट में जाम लगने पर उसे हटाने हेतु आवश्यक क्रेन को एसडीएम केशकाल द्वारा मरम्मत कराकर प्रयोग करने निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, सीमा ठाकुर, शंकरलाल सिन्हा, सहायक खनिज अधिकारी गौतम नेताम, जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।