spot_img

सोनाली फोगाट के नाम पर वसूली का रैकेट चलाता था सुधीर सांगवान, CBI जाँच की मांग

HomeNATIONALसोनाली फोगाट के नाम पर वसूली का रैकेट चलाता था सुधीर सांगवान,...

चंडीगढ़। बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार केस में एक और खुलासा हुआ है। सोनाली (SONALI PHOGAT) का सहयोगी सुधीर सांगवान उनके नाम पर अवैध वसूली का नेटवर्क भी चला रहा था। उसने सोनाली और पुलिस के नाम पर कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया था। क्रिएटिव एग्रीटेक के नाम से फर्म बनाकर लोगों को कृषि लोन के नाम पर ठगा। कभी बैंक से सस्ता कर्ज देने तो कभी सब्सिडी के नाम पर ठगी की गई और जब लोग पैसे वापस मांगते थे तो पुलिस की धमकी देता था।

भैयाजी ये भी देखें : महेंद्र सिंह धोनी ही होंगे आईपीएल 2023 में चेन्नई टीम के कप्तान, लग गई मुहर

इससे पहले सुधीर सांगवान ने पुलिस को सोनाली फोगाट (SONALI PHOGAT) को लॉकर का गलत पासवर्ड बताया था। गोवा पुलिस के साथ वीडियो कॉल पर पूछताछ में उसने दो पासवर्ड बताए थे। इसमें एक पासवर्ड 3 डिजिट और दूसरा छह डिजिट का था।हालांकि इन दोनों पासवर्ड से लॉकर नहीं खुला। इसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में लॉकर को सील कर दिया है।

डायरियों में कई भाजपा नेताओं के फोन नंबर

पिछले 5 दिनों से हिसार में जांच कर रही गोवा पुलिस के हाथ सोनाली फोगाट की तीन डायरी लगी हैं। परिवार के सदस्यों के मुताबिक, इन डायरियों में सिर्फ सोनाली फोगाट के भाषण, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के फोन नंबर और कुछ खर्चों का लेखा-जोखा है। गोवा पुलिस टीम लॉकर को सील करने के अलावा इन डायरियों को अपने साथ ले गई है।

सोनाली की प्रॉपर्टी पर थी सुधीर की नजर

इससे पहले गोवा पुलिस ने खुलासा किया था कि सोनाली (SONALI PHOGAT) की करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी पर सुधीर की पैनी नजर थी। वो हर कीमत पर सोनाली का एक फार्महाउस 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था। वह केवल 60 हजार रुपये हर साल देकर ये डील पक्की करना चाहता था।

फार्म हाउस को 20 साल की लीज पर चाहता था सुधीर

पुलिस जांच के मुताबिक, सोनाली फोगाट का ये फार्महाउस 6.5 एकड़ में फैला हुआ है। जिसकी मॉर्केट वैल्यू 6 से 7 करोड़ के बीच है। अब इस मामले में ये एक बड़ी डेवलमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। असल में सोनाली फोगाट के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी थी, ऐसे में इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि क्या पैसों के लिए या फिर सोनाली की प्रॉपर्टी पर कब्जे के लिए कही उनकी हत्या तो नहीं करवा दी गई?

CBI जांच की मांग कर रहा परिवार

वहीं दूसरी ओर सोनाली का परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। सोनाली के भतीजे विकास सिंघमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस इस मामले में उचित जांच नहीं कर रही है। मुझे लगता है कि इसके पीछे राजनीतिक प्रभाव भी है, इसलिए अब हम सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) जांच की मांग को लेकर गोवा हाईकोर्ट का रुख करेंगे।