spot_img

इनामी नक्सली दंपत्ती ने किया सर्मपण

HomeCHHATTISGARHBASTARइनामी नक्सली दंपत्ती ने किया सर्मपण

सुकमा। पुलिस के समक्ष आत्समर्पण (SUKMA NEWS) करने वाला नक्सली 16 वर्ष तथा महिला नक्सली 10 वर्ष से नक्सली संगठन में सक्रिय थी। नक्सली दंपति को आत्मसमर्पित कराने प्रोत्साहित करने एसटीएफ विशेष योगदान था।

नक्सली दंपति ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नक्स ऑप्स एएसपी किरन चव्हाण, एएसपी ओम चंदेल, एसटीएफ पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय, एसटीएफ कंपनी कंमाण्डर महंत सिंग के समक्ष बिना हथियार के सरेंडर किया गया। आत्मसमर्पित नक्सली दंपति नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर समर्पण किया। प्रतिबंधित नक्सली संगठन के दक्षिण बस्तर बटालियन नम्बर 1 में सक्रिय नक्सली विगत कई वर्षों से सक्रिय थे।

भैयाजी यह भी देखे: हाइकोर्ट के नवनियुक्त जजों को दिलाई गई शपथ

नक्सली दंपति सलवम मुत्ता उर्फ सक्कू एर्राबोर थाना क्षेत्र व सलवम गंगी चिंतागुफा थाना क्षेत्र (SUKMA NEWS)  की सुकमा जिले के निवासी है। आत्मसमर्पित नक्सली ताडमेटला एम्बुश में 76 जवान शहीद, बुरकापाल एम्बुश 25 जवान शहीद, टेकलगुड़ा मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, एलारमडगु एम्बुश, अस्थाई कैम्प मिनपा में फायरिंग, कसालपाड़ मुठभेड़, पेदागेल्लूर फायरिंग के सहित 14 से अधिक नक्सल वारदातों में शामिल थे। आत्मसमर्पित नक्सली दंपती को छत्तीसगढ़ शासन की पुर्नवास योजना के तहत दस-दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया व पुनर्वास योजना के तहत अन्य सुविधा के प्रदान की जाएगी।

एएसपी किरन चव्हाण ने बताया कि दक्षिण बस्तर बटालियन नम्बर 1 के सक्रिय हार्डकोर नक्सली दंपती (SUKMA NEWS)  ने आत्मसमर्पण किया। दोनों आत्मा समर्पित नक्सली दंपति पर आठ-आठ लाख रुपए का छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इनाम घोषित था। उन्होंने बताया की आत्मा समर्पित नक्सली ताड़मेटला कांड, बुरकापाल एम्बुश, टेकलगुड़ा मुठभेड़ सहित सुकमा व बीजापुर जिले में हुए कई बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल थे।