spot_img

शिक्षकों के सैंकड़ों पद खाली, स्कूलों में तालाबंदी की आ सकती है नौबत

HomeCHHATTISGARHशिक्षकों के सैंकड़ों पद खाली, स्कूलों में तालाबंदी की आ सकती है...

धमतरी। स्कूलों में महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक नहीं होने से नया शिक्षण सत्र शुरू (DHAMTARI NEWS) होने के एक माह बाद भी आधार पाठ्यक्रम को पूरा नहीं कराया जा सका। एक जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के माध्यमिक स्कूलों में शासन की ओर से विषयवार शिक्षकों के 1856 पद स्वीकृत है, जिसमें से 1576 शिक्षक कार्यरत है, जबकि 280 पद रिक्त है।

भैयाजी यह भी देखे: छत्तीसगढ़ के दो कांग्रेस विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग, छानबीन शुरू…

इसके अलावा ई-संवर्ग की बात करें तो उच्चाधिकारियों से लेकर शिक्षकों (DHAMTARI NEWS)  के कुल 7696 पद स्वीकृत है। इसके एवज में 5915 पदों पर नियुक्ति की गई है। अभी भी इसमें 1781 पद रिक्त है। इसी तरह टी-सवर्ग में विभिन्न शिक्षकों के 3040 पद स्वीकृत है, जिसमें से 784 पद रिक्त है। यही वजह है कि नया शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद भी सैकड़ों स्कूलों में विषयवार पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। पालक संतोष निर्मलकर, प्रीतम यादव, सुरेन्द्र दीवान, लोकेश ध्रुव ने बताया कि ग्राम भेलवाकूदा माध्यमिक शाला में शिक्षक नहीं होने से बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है।