spot_img

विधानसभा : मानसून सत्र में 8 सौ से ज़्यादा सवाल, सदन में भी गूंजेगा सिंहदेव का इस्तीफा

HomeCHHATTISGARHविधानसभा : मानसून सत्र में 8 सौ से ज़्यादा सवाल, सदन में...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। महज़ छह बैठकों के इस सत्र में विधायकों ने कुल 894 सवाल लगे हैं। इन सवालों के बीच सरकार इस सत्र में आधा दर्जन विधेयक भी पारित करने के लिए तैयार है।

हालांकि सरकार ने विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दे दे दिए है, जिसमें बिना हंगामा बरपाए सत्तापक्ष को सदन की कार्यवाही पूरा करने नहीं देगी। विपक्षी विधायकों ने सूबे की सरकार को सदन के अंदर घेराबंदी के लिए तमाम मुद्दों की एक फेहरिस्त भी तैयार रखी है।

सदन में आज सूबे के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के पद से खुद को अलहदा करने व 4 पन्ना का इस्तीफा देकर बैठे बिठाये खुद की सरकार को घेरने का मुद्दा दे दिया है। बता दें कि सिंहदेव प्रकरण से पूर्व भूपेश सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास किसान, खाद, वित्तीय अनियमित्ताओं के अलावा तबादला जैसे विषय ही थे। मंत्री सिंहदेव के इस्तीफा मामले के बाद सत्र के पहले दिन ही प्रश्नकाल बेहद हंगामेदार करने का मूड विपक्ष बना चूका है।