spot_img

गौ सेवकों पर भड़के महंत, बोले गौशाला चलाने वाले खुद कूलर की हवा ले रहे

HomeCHHATTISGARHगौ सेवकों पर भड़के महंत, बोले गौशाला चलाने वाले खुद कूलर की...

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग प्रमुख महन्त राम सुन्दर दास (MAHANT SHYAM SUNDAR DAS) ने गौ सेवा में लापरवाही करने वालों पर नाराजगी जाहिर की। महंत दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने जिला जांजगीर-चांपा गए हुए थे। कार्यक्रम शिवरीनारायण मठ के नवनिर्मित बाड़े में हुआ। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य के कोने-कोने से आए हुए गौशाला संचालकों को महंत की खरी-खरी सुनने को मिली।

गौशाला संचालकों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास (MAHANT SHYAM SUNDAR DAS) ने कहा कि गोशालाओं के निरीक्षण के दौरान दु;ख तब लगता है जब गोशाला संचालक कूलर और पंखे लगे हुए कमरे में बैठे होते हैं और बेजुबान गौ माताएं कष्ट सहती रहती हैं। उचित मार्गदर्शन और दिशा निर्देश के बाद भी जब आप अपनी व्यवस्था में परिवर्तन नहीं करते हैं तब दुःख लगना स्वाभाविक है, हम सभी का कर्तव्य है कि जिस गौ माता के नाम से गौ सेवा आयोग से आपको अनुदान की राशि की प्राप्ति होती है उसका दुरुपयोग ना हो एक-एक पाई का सदुपयोग गौ माताओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हो।