spot_img

बीमा पॉलिसी में बोनस का झांसा देकर ठग लिए थे 49 लाख रूपए, 4 आरोपी गिरफ़्तार

HomeCHHATTISGARHबीमा पॉलिसी में बोनस का झांसा देकर ठग लिए थे 49 लाख...

रायपुर। रायपुर पुलिस ने बीमा पॉलिसी का बोनस के नाम पर ठगी करने वाले चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन चार शातिर आरोपियों में से एक आरोपी लड़की की आवाज़ में लोगों से बात कर उन्हें बीमा का बोनस दिलवाने के झांसे में लेकर रक़म ऐठता था।

भैयाजी ये भी देखे : मुख्यमंत्री भूपेश ने मुक्केबाज विजेन्दर सिंह से कहा, रायपुर में जल्द…

दरसल थाना खमतराई में इस संबंध में प्रार्थी मनमोहन वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने खुद और पत्नी के नाम से मैक्स लाईफ इंश्योरेंस एवं आदित्य बिड़ला लाईफ इंश्योरेंस की पॉलिसी ले रखी थी। इसी बीच 6 फरवरी 2021 को मनमोहन के मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें उसने अपना नाम सुरेश बंसल बताकर, स्वयं को मैक्स लाईफ इंश्योरेंस का कर्मचारी होना बताया।

सुरेश बंसल ने प्रार्थी एवं उसकी पत्नी के उक्त पॉलिसी पर बोनस मिलने की बात कहते हुए इसे हासिल करने के लिए व्यक्तिगत बैंक खाते में रकम जमा करने को कहा। जिस पर मनमोहन ने 32,600/- रूपये जमा किए, कुछ दिन के बाद सुधीर त्यागी के नाम से एक फोन आया, जिसने बोनस की राशि प्राप्त करने के लिए 50 हजार रुपए बैंक खाते में जमा करने को कहा गया। इस तरह से अलग-अलग फोन नंबर से अनेकों बार अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा फोन कर प्रार्थी से अलग-अलग तारीखों व किश्तों में कुल 49 लाख 34 हज़ार 249 रुपए की ठगी कर ली थी।

पुलिस ने इस मामलें में पीड़ित मनमोहन से विस्तृत पूछताछ के बाद मोबाईल नंबरों की जाँच पड़ताल शुरू की। साथ ही जिन खातों में रकम स्थानांतरित किये गये थे, उन खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों एवं मैक्स लाईफ इंश्योरेंस एवं आदित्य बिड़ला लाईफ इंश्योरेंस कम्पनियों से दस्तावेज व जानकारी खंगाली गई। जांचपड़ताल में आरोपियों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोकेट किया गया। जिसके बाद ए.सी.सी.यू एवं थाना खमतराई की संयुक्त टीम गाजियाबाद पहुंची।

यहाँ टीम ने आरोपियों की शिनाख्त के लिए कैंप किया, जिसके बाद आरोपी राहुल वर्मा एवं शिवम शर्मा के संबंध में सूचना प्राप्त हुई की दोनों नोएडा स्थित एक प्रायवेट जी.एस.टी. कम्पनी में कार्यरत है। जहाँ से इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है। इन दोनों आरोपियों से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने साथी राहुल सिंह, दीवाकर वर्मा, पुनीत शर्मा, गौरव यादव एवं निश्चल गुप्ता के साथ मिलकर प्रार्थी से लाखो रूपये की ठगी की घटना को कारित करना स्वीकार किया।

भैयाजी ये भी देखे : Weather Alert : छत्तीसगढ़ में गर्मी से राहत नहीं, 13 जिलों…

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी राहुल सिंह एवं दीवाकर वर्मा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियान जिन बैंक खातो में ठगी की रकम प्राप्त करते थे उन बैंक खातों को सीज कराने की कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में आरोपी पुनीत शर्मा, गौरव यादव एवं निश्चल गुप्ता फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।