spot_img

मूसेवाला हत्याकांड में नए गैंगस्टर की एंट्री: भूप्पी राणा ने कातिलों का पता बताने पर 5 लाख इनाम का ऐलान किया

HomeNATIONALमूसेवाला हत्याकांड में नए गैंगस्टर की एंट्री: भूप्पी राणा ने कातिलों का...

चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (SIDDHU MUSEWALA HATYAKAND) में अब कुख्यात गैंगस्टर भूप्पी राणा की भी एंट्री हो गई है। राणा ने कहा कि वह सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का बदला लेंगा। राणा ने कातिलों का पता बताने वालों के लिए 5 लाख इनाम की भी घोषणा कर दी है।

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राणा ने कहा कि कातिल पंजाब या कैनेडा, अमेरिका बैठा हो, उसके बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। राणा ने अपने ग्रुप में दविंदर बंबीहा, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया, कौशल चौधरी, गौंडर, सुनील राठी और शेरा खुब्बन को भी साथ में बताया है। सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को शाम साढ़े 5 बजे मानसा के जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

भैयाजी ये भी देखें : CIMS से मरीज भगाया तो सस्पेंड होगा स्टाफ, HOD को नोटिस

भूप्पी राणा ने लिखा- एक-एक से हिसाब लिया जाएगा

भूप्पी राणा ने लिखा कि मूसेवाला का मानसा में कत्ल (SIDDHU MUSEWALA HATYAKAND)  कर दिया गया। पंजाबी इंडस्ट्री में जट्‌ट की तूती बोलती थी। लॉरेंस और गोल्डी बराड़ झूठे फेम के लिए कहते हैं कि मूसेवाला ने गुरलाल बराड़ और विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल में बंबीहा ग्रुप की मदद की। यह बात झूठी है। हम जो भी करते हैं, अपने दम पर करते हैं। लॉरेंस ग्रुप जो भी करता है, उसे अपने मरे लोगों के साथ जोड़ देता है। जिसने भी मूसेवाला के कत्ल में मदद की, एक-एक से हिसाब लिया जाएगा। सिद्धू के परिवार, दोस्त और प्रशंसकों से हमारी हमदर्दी है। हम सिद्धू को वापस नहीं ला सकते लेकिन मौत का बदला जरूर लेंगे।

लॉरेंस गैंग का कट्‌टर दुश्मन भूप्पी राणा

भूप्पी राणा गैंग और लॉरेंस गैंग में कट्‌टर दुश्मनी है। उनके बीच जेल (SIDDHU MUSEWALA HATYAKAND)  के अंदर तक मारपीट हो चुकी है। भूप्पी राणा पर हरियाणा और पंजाब में कत्ल समेत कई अपराधों के 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं।