spot_img

अब सभी सरकारी मीटिंग, कार्यक्रम में मिलेगी देवभोग की लस्सी, मिठाई और छाछ, लिया गया फ़ैसला

HomeCHHATTISGARHBASTARअब सभी सरकारी मीटिंग, कार्यक्रम में मिलेगी देवभोग की लस्सी, मिठाई और...

 

नारायणपुर। दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े समस्त पशु पालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए समस्त विभाग, शासकीय उपक्रमों, निगम, मंडल आदि में शासकीय आयोजनों के समय छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ द्वारा उत्पादित देवभोग ब्रांड के दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों का उपयोग करने निर्देश प्राप्त हुए हैं,

जिसके लिए पृथक से निविदा बुलाने की आवश्यकता नही है। देवभोग ब्रांड के दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों का विक्रय विभिन्न दुग्ध संयंत्रों / शीत केन्द्रों के माध्यम से राज्य भर में किया जा रहा है। शासकीय खरीदी हेतु आर्डर दुग्ध महासंघ को सीधे किया जा सकता है।

शासकीय खरीदी में सुविधा हेतु कस्टमर केयर नम्बर +91-62620-02255, +91-90981-74550 एवं +91-98932-87814 में भी संपर्क किया जा सकता है अथवा जिला नारायणपुर में छत्तीसगढ राज्य दुग्ध महासंघ मर्यादित द्वारा नियुक्त वितरकों (मेसर्स स्वरूप किराना स्टोर्स, सोनपुर रोड़ नारायणपुर मोबाइल नंबर +91-94242-76616 एवं मो. इकबाल कुरैशी, सिंगोड़ीतराई वार्ड क्र. 05 बी.आर.सी. रोड़ नारायणपुर मोबाइल नंबर +91-94242-88613 से क्रय किया जा सकता है। जिले में छत्तीसगढ राज्य दुग्ध महासंघ द्वारा उत्पादित देवभोग ब्रांड के दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद का उपयोग शासकीय आयोजनों में किया जाना सुनिश्चित करें।