spot_img

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में सामने आए 3 लाख 6 हजार 64 नए मरीज

HomeNATIONALकोरोना अपडेट: 24 घंटे में सामने आए 3 लाख 6 हजार 64...

दिल्ली। देश में कोरोना (CORONA) के केस में लगातार कमी आ रही है। सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, लगातार चौथे दिन केस घटे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 6 हजार 64 नए मरीज सामने आए हैं।

यह संख्या एक दिन पहले से 27 हजार 469 कम है। इस दौरान 439 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 2 लाख 43 हजार 495 महामारी को मात देने में कामयाब रहे हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 20.75% पहुंच गया है। इससे पहले रविवार तक की सूचना के मुताबिक, 2 लाख 85 हजार 975 नए मामले मिले हैं। 396 लोगों की मौत हुई है।

भैयाजी यह भी देखे: परेड में बॉलीवुड गीत को लेकर केंद्र ने किया स्पष्ट; कहा- ‘ये गीत रिपब्लिक-डे प्रदर्शन का हिस्सा नहीं’

50 हजार 210 नए केस मिले

कर्नाटक में सबसे अधिक 50 हजार 210 नए केस (CORONA) मिले हैं जो महामारी के सामने आने के बाद एक दिन में राज्य में मिले संक्रमितों की रिकार्ड संख्या है। केरल और महाराष्ट्र में भी 40 हजार से ज्यादा मामलों का मिलना जारी है। तमिलनाडु में फिर 30 हजार से ज्यादा केस मिले हैं, लेकिन बंगाल, गुजरात और दिल्ली में मामले घट रहे हैं। दिल्ली में 10 हजार से नीचे केस आए गए हैं और मुंबई में भी पांच हजार से कम नए केस दर्ज किए गए हैं।

केस घटे, लेकिन चिंता नहीं

देश में कोरोना संक्रमण (CORONA) के मामले पिछले चार दिनों से लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन अगर हम पिछले सात दिन की बात करें तो इस दौरान संक्रमण के मामले 33 प्रतिशत बढ़े हैं, जबकि मौतों में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान विश्वभर में संक्रमण के मामलों में आठ प्रतिशत और मौतों में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात दिन में देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल 21,15,100 मामले मिले हैं। उससे पहले के सात दिन में सामने आए संक्रमितों की संख्या 15,94,160 थी। इसी तरह पिछले सात दिन में देश में 3,328 मौतें हुई हैं। उससे पहले सात दिन में 2,304 संक्रमितों की मौत हुई थी। पिछले एक हफ्ते में प्रति 10 लाख आबादी पर 1,510 मामले मिले, जबकि दो मौतें हुई हैं।

अब तक 68.45 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण

कोविन पोर्टल के शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 68.45 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। यानी उन्हें कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई हैं। 93.00 करोड़ लोगों को पहली डोज दे दी गई है और सतर्कता डोज लेने वालों का आंकड़ा भी 78.07 लाख हो गया है। इन सबको मिलाकर अब तक वैक्सीन की कुल 162.24 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।