spot_img

एम्बुलेंस पलटने से बीएसएफ के दो कांस्टेबल की मौत

HomeNATIONALएम्बुलेंस पलटने से बीएसएफ के दो कांस्टेबल की मौत

दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलट गई और इस हादसे में दो कांस्टेबल की मौत (DEATH) हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भैयाजी यह भी देखे: 21 जनवरी से बदल सकता है मौसम, IMD ने बारिश की जताई संभावना

पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बीएसएफ एम्बुलेंस के एक टायर में खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों (DEATH) की पहचान बिहार निवासी कांस्टेबल मनोज पासवान (32) और उत्तर प्रदेश के शामली निवासी हेड कांस्टेबल यशवीर सिंह (52) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस बीएसएफ के छह कर्मियों को सोमवार सुबह इलाज के लिए मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान और सफदरजंग अस्पताल ले जा रही थी तथा इस दौरान शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास दुर्घटना हो गई।