जगदलपुर। एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर प्रारंभ होने वाली धान खरीदी को देखते हुए धान के अवैध परिवहन पर नकेल कसने के लिए अभी से तैयारियां शुरु हो गई हैं। पड़ोसी राज्य ओड़ीसा से धान की आवक को रोकने के लिए कलेक्टर रजत बंसल के निर्देष पर सीमावर्ती मार्गों में चेकपोस्ट बना दिए गए हैं।
भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ : कृषि कानून वापसी के ऐलान पर किसान सभा का…
इसके साथ ही उड़नदस्ता दलों को भी सक्रिय कर दिया गया है। शुक्रवार को बकावंड विकासखण्ड के सीमावर्ती मार्गों में बनाए गए जांच नाकों का निरीक्षण अनुविभागीय दण्डाधिकारी ओमप्रकाश वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर भानपुरी एसडीओपी घनष्याम कामड़े तथा बकावंड के नायब तहसीलदार सहित संबंधित क्षेत्र के पटवारी भी शामिल थे।
भैयाजी ये भी देखे : IPS जितेंद्र मीणा, दीपक झा और डीके गर्ग हुए प्रमोट, बने…
ओड़ीसा से आने वाले धान के परिवहन को रोकने के लिए नलपावंड, तारापुर, कोलावल, पोटियावंड औरर बदलावंड में जांच नाके बनाए गए हैं। अधिकारियों द्वारा जांच नाकों का निरीक्षण करने के साथ ही इन क्षेत्र के ग्रामीणों से भी अवैध परिवहन पर रोकथाम के लिए सहयोग की अपील की गई।