spot_img

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

HomeNATIONALभाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

दिल्ली। भारतीय जनताा पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive Meeting 2021) आज (7 नवंबर) सुबह 10 बजे शुरू होगी। यह बैठक दोपहर 3 बजे खत्म होगी।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे। इस बैठक में पीएम मोदी भाजपा सदस्यों को पार्टी को बेहतर बनाने का मूल मंत्र देंगे, साथ ही इस बैठक में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों लेकर चर्चा हो सकता है।

भैयाजी ये भी देखे: प्रधानमंत्री आवास पर ड्रोन अटैक, पीएम घायल

डेढ़ साल बाद प्रत्यक्ष रूप बैठक

कोरोना के कारण यह बैठक (BJP National Executive Meeting 2021)  वर्चुअली हुआ करती थी। करीब डेढ़ साल बाद आज भाजपा प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेगी। इसकी जानकारी भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार (06 नवंबर) को दी। यह बैठक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक की शुरुआत जेपी नड्डा के भाषण से शुरू होगी और पीएम मोदी के भाषण से समाप्त। इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी चुनावों के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार करेगी। खबर है कि इस बैठक का केंद्र बिंदु उत्तर प्रदेश होगा।

इन मुद्दों पर चर्चा

उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश के पार्टी मसलों पर भी प्रकाश डाला जा सकता है। इसके अलावा पार्टी कोरोना महामारी के खिलाफ किए गए उपायों और उसकी कामयाबी पर भी चर्चा कर सकती है। इसके अलावा बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन, देश के विकास के लिए की गई पहल, पीएम मोदी की सफल विदेश यात्रा, आर्थिक गतिविधियां समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

बैठक में शामिल नहीं होंगे भाजपा नेता

80 सदस्यों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में (BJP National Executive Meeting 2021)  यूपी से नरेंद्र मोदी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी के अलावा राजनाथ सिंह, महेंद्र नाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, संतोष गंगवार, साध्वी निरंजन ज्योति, दारा सिंह चौहान, संजीव बालियान व डॉ. अनिल जैन (सांसद) और स्वामी प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक (मंत्री) शामिल होंगे।कई वर्षो बाद इस बैठक में मेनका गांधी और वरुण गांधी शामिल नहीं होगें । इन्हें इस बार कार्यकारिणी में जगह नहीं दी गयी है। बैठक के दौरान कार्यकारिणी के 50 विशेष आमंत्रित सदस्य और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य (पदेन) भी शामिल होते हैं । इनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन के पदाधिकारी शामिल होते हैं।