spot_img

रायपुर में होगा “श्री राम” पर प्रदेश स्तरीय काव्य-पाठ, 110 कवि देंगे प्रस्तुति

HomeCHHATTISGARHरायपुर में होगा "श्री राम" पर प्रदेश स्तरीय काव्य-पाठ, 110 कवि देंगे...

रायपुर। राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में श्री राम काव्य-पाठ प्रांतीय प्रतियोगिता का आयोजन 23 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे श्री राम मंदिर वी. आई. पी. रोड मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : राष्ट्रीय कवि संगम ने किया “शरद यामिनी” काव्य गोष्ठी का आयोजन

कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कवि संगम के जिला अध्यक्ष आशीष राजपूत ने बताया कि “श्री राम काव्य-पाठ प्रांतीय प्रतियोगिता के लिए पिछले महीने राज्य के 26 जिलों में जिलास्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई थी।

जिसके बाद अब सभी जिलों के विजेता प्रांतीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने 23 अक्टूबर राजधानी रायपुर के श्रीराम मंदिर वीआईपी रोड में पहुंचेंगे। वे श्री राम जी पर आधारित कविताओं का मंचन जिसमें श्री राम जी के शील-सौंदर्य, पराक्रम आदि विषयों पर रचनायें प्रस्तुत करेंगे।”

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगदीश मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि संगम और कार्यक्रम अध्यक्ष महंत वेदप्रकाश, प्रान्त प्रमुख धर्माचार्य, विश्व हिन्दू परिषद, विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री भारती बंधु, सुप्रसिद्ध भजन और सूफ़ी गायक, बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक बत्रा, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय कवि संगम, एवं राजेश बरलोटा, सुप्रसिद्ध उद्योगपति की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा।

110 प्रतिभाशाली प्रतिभागी देंगे अपनी प्रस्तुति

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि “श्री राम काव्य पाठ के साथ ही, श्री राम रक्षा स्त्रोत एवं श्री राम जी के शील-सौंदर्य और पराक्रम पर मौलिक कविता पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में तक़रीबन 110 प्रतिभाशाली प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देंगे।”

भैयाजी ये भी देखे : महंगाई का विरोध : शास्त्री बाजार पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम…

प्रदेश अध्यक्ष योगेश ने बताया इस कार्यक्रम के सभी विजेताओं को क्रमशः प्रथम पुरस्कार 5100 रु., प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह, द्वितीय पुरस्कार 3100 रु., प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह, तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रु., प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह, प्रदान किया जाएगा और छह चुनिंदा प्रतिभागियों को आगामी माह में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा।