spot_img

कोरोना वैक्सीन : छत्तीसगढ़ में अब तक 2.22 करोड़ को टीका, 66 लाख को दोनों डोज

HomeCHHATTISGARHकोरोना वैक्सीन : छत्तीसगढ़ में अब तक 2.22 करोड़ को टीका, 66...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या डेढ़ करोड़ को पार कर गई है। प्रदेश में अब तक (21 अक्टूबर तक) एक करोड़ 55 लाख 77 हजार 521 लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं।

भैयाजी ये भी देखे : आईजी-एसपी कॉन्फ्रेंस में सीएम की दो टूक, हुक्का बार बंद कराए,…

वहीं 66 लाख आठ हजार 855 नागरिकों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य में पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर अब तक कुल दो करोड़ 21 लाख 86 हजार 376 टीके लगाए गए हैं।

प्रदेश में तीन लाख दस हजार 393 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 635 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 62 लाख 18 हजार 488 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 87 लाख 30 हजार 005 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।

वहीं दो लाख 65 हजार 580 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 57 हजार 020 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 33 लाख 69 हजार 146 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 27 लाख 17 हजार 109 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

भैयाजी ये भी देखे : जल्द ही गूगल बताएगा आपके शहर में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल…

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में गुरूवार को 22 हजार 228 सैंपल की जाँच हुई थी। जिनमें 12 जिलों में 38 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। छत्तीसगड़ में आज 206 एक्टीव केस है। दुर्ग-13, रायपुर-05, बलौदा-01, बिलासपुर-03, रायगढ़-02, जांजगीर-01, बलरामपुर-02, बस्तर-04, कांकेर-02, बीजापुर-01 अन्य राज्य-04 केस मिले है।