spot_img

Share Market : पॉजिटिव नोट पर खुले बाजार, सेंसेक्स में 118 अंकों की बढ़त

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : पॉजिटिव नोट पर खुले बाजार, सेंसेक्स में 118 अंकों...

मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार की शुरुवात निगेटिव नोट पर हुई पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार के रुझानों से कुछ ही देर में बाजार का रुख पॉजिटव हो गया।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ पहुँचेगी स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा, 19 अक्टूबर तक प्रदेशभर में…

सेंसेक्स मंगलवार को निगेटिव नोट पर खुला था, लेकिन सुबह के कारोबार के दौरान ही उसमे पॉजिटिव हो गया। सेंसेक्स 60,045.75 अंक पर खुला और 60,258.48 अंक के उच्च स्तर को छू गया। सेंसेक्स ने 59,991.59 स्तर के निचले स्तर को छुआ।

शेयर बाजार (Share Market) मेंसोमवार को सेंसेक्स 60,135.78 स्तर पर बंद हुआ था। इस लिहाज़ से मंगलवार को सेंसेक्स 118.04 अंक की तेजी आई, जिसके साथ 60,253.82 स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में व्यापक 50 अंकों वाला निफ्टी 17,915.80 स्तर पर 17,945.95 स्तर पर बंद होने के बाद निचले नोट पर खुला। सुबह निफ्टी 17,965.45 स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Share Market निफ्टी का रिकार्ड

निफ्टी सोमवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ-साथ स्वस्थ वित्तवर्ष 22 की दूसरी तिमाही के परिणामों की उम्मीदों के रूप में 18,000 अंक के स्तर को तोड़ दिया। जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

भैयाजी ये भी देखे : मार्कफेड के ऑटो DO और शेष भुगतान के खिलाफ़ राइस मिलर्स…

निफ्टी के 17,000 से 18,000 के फासले को तय करने में मार्च में सिर्फ 28 दिन लगे थे। दिन के कारोबार में निफ्टी ने दिन के दौरान 18,041.95 अंक के उच्च स्तर को छुआ।