spot_img

कोरोना अपडेट : बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,313 नए मामलें, 95.89 करोड़ वैक्सीन

HomeNATIONALकोरोना अपडेट : बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,313 नए मामलें,...

नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,313 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ज़ारी आंकड़ों के मुताबिक आज मिले नए मरीज़ों की संख्या पिछले 224 दिनों में सबसे कम है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ पहुँचेगी स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा, 19 अक्टूबर तक प्रदेशभर में…

वर्तमान में स्वस्थ होने (रिकवरी) की दर 98.04 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में 26,579 मरीज़ ठीक हुए, स्वस्थ होने वाले (रिकवर) मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,33,20,057 हुई है।

इसके साथ ही देशभर में सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.63 प्रतिशत हैं; यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम बताए गए है। भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,14,900 है।

पिछले 109 दिनों के लिए संक्रमित (पॉजिटिव) होने की साप्ताहिक दर (1.48 प्रतिशत) 3 प्रतिशत से कम बताई गई है। पिछले 43 दिनों के लिए संक्रमित (पॉजिटिव) होने की दैनिक दर(1.21 प्रतिशत) 3 प्रतिशत से कम आए है।

भैयाजी ये भी देखे : मार्कफेड के ऑटो DO और शेष भुगतान के खिलाफ़ राइस मिलर्स…

अब तक कुल 58.50 करोड़ परीक्षण किये गए है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक वैक्सीन की 95.89 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।