spot_img

कट्टरपंथी इस्लामी समूहों और सेंटरों पर फ्रांस करेगा कार्रवाई : जेरार्ड डरमानिन

HomeINTERNATIONALकट्टरपंथी इस्लामी समूहों और सेंटरों पर फ्रांस करेगा कार्रवाई : जेरार्ड डरमानिन

पेरिस। फ्रांस सरकार (French government) अपने देश में कट्टरपंथी इस्लामिक प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिशों में संदिग्ध कई संगठनों और छह मस्जिदों को बंद करने की जुगत में लगा हुआ है।

फ्रांस (French government)  के आंतरिक मामलों के मंत्री जेरार्ड डरमानिन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। फ्रांस की मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री डरमानिन ने बताया, कि 89 धार्मिक स्थलों में से दो-तिहाई जगहें कट्टरवाद फैलाने को लेकर इंटेलीजेंस सर्विसेज़ के शक की नजरों में आई हैं, नवंबर 2020 से ही इनकी जांच की गई है। इनमें से छह को बंद करने की कवायद शुरू हो गई है।

भैयाजी ये भी पढ़े :  पुलिस पर युवक से मारपीट करके हत्या करने का आरोप, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

10 और संगठन होंगे बंद

मंत्री (French government) ने बताया कि अगले एक साल में ऐसे 10 और संगठनों को बंद कराने का काम होगा, जिनमें से चार पर अगले महीने ही कार्रवाई होने वाली है। पिछले हफ्ते, फ्रांस के सबसे बड़े एडमिनिस्ट्रेटिव कोर्ट काउंसिल ऑफ स्टेट ने ट्टरपंथी इस्लामिक प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश करने वाले संगठनों को बंद करने का निर्देश जारी किया है। बता दें कि फ्रेंच सरकार ये कदम इतनी तेजी से अक्टूबर, 2020 में एक टीचर सैमुअल पैटी की हत्या के बाद से उठा रही है।