spot_img

गोधन न्याय योजना के तहत 5 करोड़ रुपए जारी करेंगे सीएम भूपेश, कैबिनेट की लेंगे बैठक

HomeCHHATTISGARHगोधन न्याय योजना के तहत 5 करोड़ रुपए जारी करेंगे सीएम भूपेश,...

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ ही देर में राशि अंतरण के वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक किसानों गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 5 करोड़ 33 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से मंत्री परिषद की बैठक में शामिल होंगे।

भूपेश कैबिनेट में सूबे में सूखे के बन रहे हालातों के साथ खरीफ फासलों के वर्तमान हालातों पर चर्चा हो सकती है। इस संबंध में कैबिनेट में किसानों को राहत देने के लिए को बड़ा फैसला ले सकती है। इसके साथ ही आगामी धान खरीदी की तैयारियों पर भी कैबिनेट में एक ब्रीफ़ लिया जा सकता है, जिसमें अब तक के धान का निबटारा, आगामी खरीदी के लिए बारदानों की व्यवस्था, मिलिंग दर समेत ख़रीदी से जुड़े तमाम बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है।

इधर भूपेश कैबिनेट में राजस्व संबंधी कामकाज की जटिलता के सरलीकरण का प्रस्ताव भी भूपेश कैबिनेट में पारित हो सकता है।

इसके साथ ही सूबे के अंतर्राज्यीय बस अड्डे की जमीन के बदले दूधाधारी मंदिर ट्रस्ट को रायपुर में जमीन आबंटन संबंधी प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल सकती है। इसके आलावा यात्री बस किराए में 25 फ़ीसदी बढ़ोतरी को भी मंजूरी कल होने वाली बैठक में मंज़ूरी मिल सकती है।