spot_img

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी का निर्माण जल्द, 6 करोड़ की लागत से बनेगी विशालकाय FILM CITY

HomeNATIONALउत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी का निर्माण जल्द, 6 करोड़ की लागत...

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल का काम शुरू हो गया है। काम शुरू होते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से फिल्म सिटी (FILM CITY) को विकसित किए जाने का काम बाकी है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर यमुना सिटी में विकसित होने वाली फिल्म सिटी (FILM CITY)  प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा आदेश दिया है। सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

भैयाजी ये भी देखे : बेमेतरा : पक्षी विहार ग्राम गिधवा में मनाया जाएगा वन महोत्सव,…

स्टूडियो-एकेडमी के निर्माण कार्य की योजना

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित इस फिल्म सिटी (FILM CITY) में डिजिटल स्टूडियो से लेकर वीएफएक्स स्टूडियो और फिल्म एकेडमी तक के निर्माण की योजना है। निर्माणकर्ता कंपनी सीबीआरआई ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया है कि फिलहाल 12 क्षेत्रों पर फोकस किया जा रहा है। इसमें स्टेट ऑफ आर्ट स्टूडियो, आउटडोर स्टूडियो, शूटिंग विलेज शामिल हैं। सीबीआरआई के मुताबिक इस फिल्म सिटी में एडिटिंग स्टूडियो और डबिंग स्टूडियो भी होंगे।