spot_img

CGPSC: राज्य सेवा परीक्षा 2019 में शामिल उम्मीदवारों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी

HomeCHHATTISGARHCGPSC: राज्य सेवा परीक्षा 2019 में शामिल उम्मीदवारों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा मेन्स 2019 का रिजल्ट और इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। सीजीपीएससी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इंटरव्यू 2 सितम्बर से शुरु होंगे।

भैयाजी ये भी देखे : कोरोना : पिछले पांच महीने में सबसे कम मरीज़ मिले, तीन…

आयोग के अधिकारियों ने लिखित परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर 732 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया है। इन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 2 सितंबर से 17 सितम्बर तक दो पालियों में सुबह 9.00 बजे और दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। CGPSC की मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3 हजार 804 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 732 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : रेलवे के सैलून कोच में सफर करने का खुला रास्ता, भुगतान करके आम लोग भी ले सकेंगे VIP कल्चर का मजा

डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन इंटरव्यू के एक दिन पहले

CGPSC के पदाधिकारियों के अनुसार इंटरव्यू में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके अलावा, जिन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है। उन अभ्यर्थियों को अपने इंटरव्यू से एक दिन पहले दस्तावेजों का वेरीफिकेशन कराना होगा। दस्तावेज वेरीफिकेशन में जो अभ्यर्थी उपस्थित नहीं होंगे, उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने नहीं दिया जाएगा।