spot_img

फ्री फायर गेम कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज, गृहमंत्री ने जारी किया निर्देश

HomeSTATEMADHYAPRADESHफ्री फायर गेम कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज, गृहमंत्री ने जारी किया...

दिल्ली। मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था लेकर होने वाली बैठक से पहले गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया ने फ्री फायर गेम बनाने वाली कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही है। गृहमंत्री मंत्री मिश्रा ने कहा, कि प्रदेश के सभी एसपी को इस मामलें में निर्देश दिया है।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छतरपुर में फ्री फायर गेम के कारण छात्र की आत्महत्या की घटना दु:खद है। फ्री फायर ऑनलाइन गेम की कंपनी पर FIR दर्ज कर दी गई है। साथ ही प्रदेश के सभी एसपी को निर्देश दिए गए हैं, कि बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वाली सभी कंपनियों पर FIR की जाए।

कांग्रेस की मानसिकता समाज विरोध

बाढ़ के हालातों की समीक्षा करने पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कि प्रदेश में जहां भी अतिवृष्टि हुई है उन स्थानों को लेकर समीक्षा की जाएगी। मंत्री मिश्रा ने पीसीसी पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव के मैं सिंधिया नही हूँ वाले ट्वीट पर कहा कि अरुण यादव जिस वर्ग से है उसका इतिहास संघर्ष का रहा है। कांग्रेस की मानसिकता ओबीसी समाज के विरोध की रही है।