spot_img

सावन मास में खुलकर निखरती है प्रकृति: बृजमोहन

HomeCHHATTISGARHसावन मास में खुलकर निखरती है प्रकृति: बृजमोहन

रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शुभम शिक्षण एवं कला संस्थान व अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के सावन इंद्रधनुष महोत्सव (INDRADHANUSH MAHOTSAV) में शामिल हुए। इंद्रधनुष महोत्सव में पूर्व मंत्री ने कहा, कि प्रकृति का पूर्ण स्वरूप हमें सावन में ही देखने को मिलता है। जब सर्वत्र हरियाली रहती है।

हरियाली हमें जीवन में संघर्ष उन्नति एवं हर परिस्थिति में सदैव आगे बढऩे की सीख देती है। सावन हमें प्रकृति के साथ मिलकर जीने की सीख देती है। कोरोना के कारण पिछले सावन में कोई भी कार्यक्रम नहीं हो पाया था। प्रकृति ने हमें इस बार थोड़ी सी छूट दी है कि हम सावन में मिल जुल सकें इसका मतलब यह नहीं की हम कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन (INDRADHANUSH MAHOTSAV) करें।

आयोजको को दी बधाई

इंद्रधनुष महोत्सव (INDRADHANUSH MAHOTSAV) आयोजन में शामिल हुए पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों व आयोजको को बधाईयां दी। पूर्व मंत्री ने इंद्रधनुष महोत्सव में शामिल प्रतिभागियों गोपा शमाज़् ,खुशबू शमाज़् ,अमृता श्रीवास्तव, प्रीति मिश्रा, शुभम मजूमदार को पुरस्कार दिया। कार्यक्रम में तिलोकचंद बरडिया, राजेश बरलोटा , ललित , रविंद सिंग , गणेश सिंह परिहार, महुआ मजूमदार ,सावित्री जगत सहित अनेक समाजसेवी एवं संगठन के महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।