spot_img

ब्रेकिंग : रायपुर में पेट्रोल का शतक, इस वर्ष बढ़े 17.50 रुपए

HomeCHHATTISGARHब्रेकिंग : रायपुर में पेट्रोल का शतक, इस वर्ष बढ़े 17.50 रुपए

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में सामान्य पेट्रोल की कीमत ने शतक पार कर लिया है। वर्तमान में प्रति लीटर पेट्रोल का मूल्य 100.09 रुपए हो गई है। गुरूवार को पेट्रोल की कीमत में 28 पैसों का इजाफा हुआ है।

राजधानी से पूर्व सामान्य पेट्रोल के मूल्य में शतक लगाने के मामले में प्रदेश का बीजापुर व दंतेवाड़ा जिला शामिल है। इन जिलों में पेट्रोल की कीमत 104 रुपए है। (पेट्रोल का शतक)

आपको बता दे कि पेट्रोल की कीमत में रायपुर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इस माह की बात करें तो माह के पहले दिन यहां पर कीमत 96.60 रुपए थी जो अब बढ़कर 1०0.09 रुपए हो गई है।

यानी इस माह के 22 दिनों में ही कीमत 3.49 रुपए बढ़ चुकी है। रायपुर में लगातार कीमत का रिकार्ड बनाया जा रहा है।

इस साल 17.50 रुपए बढ़ी कीमत

पहली जनवरी को कीमत 82.46 रुपए थी। इस माह सबसे ज्यादा कीमत 85.21 रुपए 27 जनवरी को रही। माह के अंतिम दिन कीमत 84.96 रुपए रही। २७ फरवरी को कीमत बढ़ी और मूल्य 89.68 रुपए हो गया। मई में पेट्रोल की कीमत 92.51 रुपए हुई।

पहली जून को कीमत 92.79 रुपए और 30 जून को 96.60 रुपए रही। जुलाई में कीमत का आगाज 96.60 से हुआ और अब कीमत 100.09 रुपए हो गई है। जनवरी से अब तक कीमत में 17.63 रुपए बढ़ चुकी है।