spot_img

क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर पूछा OTP, निकाल लिया पौने दो लाख रुपए

HomeCHHATTISGARHक्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर पूछा OTP, निकाल लिया पौने...

महासमुंद : जिले के सांकरा थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें अज्ञात ने क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर पीडि़त के अकाउंट से 178887 रुपए साफ कर लिया। इस संबंध में पीडि़त ने सांकरा थाने में शिकायत की है।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 420 व आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सांकरा थाना क्षेत्र के बल्दीडीह निवासी मेहत्तर बरिहा पिता देवसिंह बरिहा के एसबीआई अकाउंट से उक्त राशि की ठगी कर ली।

यह भी पढ़ें : खरीफ वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पंजीयन की आश्यकता नहीं

आरोपी पिछले 3 महीने से पीडि़त को क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के लिए लगातार फोन कर रहा था। अंत में पीडि़त ने 9 जुलाई को क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर आरोपी से ओटीपी शेयर कर दिया और ठग के झांसे में आ गया।

पीडि़त ने आरोपी से 3 बार ओटीपी को शेयर किया था, जिसमें से उक्त राशि को आरोपी ने अकाउंट से हासिल कर लिया।