spot_img

लॉकडाउन से किसानों के फल, फूल व सब्जियां का हो रहा है बड़ा नुकसान

HomeCHHATTISGARHलॉकडाउन से किसानों के फल, फूल व सब्जियां का हो रहा है...

जगदलपुर : बस्तर जिले में करीब 500 हेक्टेयर में सब्जी की खेती हो रही है। इस सीजन में यहां से सब्जी संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव समेत ओडिशा तथा आंध्र के विशाखापटनम तक जाती है। लॉकडाउन के कारण सब्जियों का थोक कारोबार प्रभावित हुआ है। बस्तर जिले में कोरोना के फैलाव को नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन ने 15 से 22 अप्रैल तक जिले में संपूर्ण लॉकडाउन लगा कर सभी बाजारों को बंद करवा दिया है। ऐसे में उत्पादक सब्जियां न तो बाहर भेज पा रहे हैं और न ही जिले में बेच पा रहे हैं। लॉकडाउन में शासन-प्रशासन व पुलिस की सख्ती के चलते किसान फल, फूल व सब्जियों को दूसरे राज्यों में नहीं भेज रहे हैं। वहीं अपने पास की मंडियों तक में भी नहीं पहुंचा पा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक चीजों के लिए परेशान ना होना पड़े इस लिए नगर निगम प्रशासन के द्वारा शहर के जनमानस की सुविधा के लिए घर पहुंच मेडिकल, किराना, सब्जी, व अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराने नंबर जारी किए गए हैं, लेकिन इससे सब्जियों के उत्पादकों को ज्यादा कुछ लाभ होता नजर नहीं आ रहा हैं।
लोगों के लिए लिए घर पहुंच मेडिकल, किराना, सब्जी व अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराने नंबर जारी किए गए हैं। किराना साम्रागी के लिए सरस्वती अन्न भंडार 9826210000, मनीष भोजवानी 9826649091, मंयक चांडक 7974448478, सब्जी के लिए राहुल राय 7415561230, डीके कुण्डु 9826178362, सवेश राव 9755819911, फल के लिये नंदलाल गुप्ता 6264877423, राम दुलारे 7224927798, पप्पू 9669966380 मे साथ ही मेडिकल से दवाओं के लिए भी हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं जिसमे रेडक्रास मेडिकल 7646960719, एम्स लालबाग 7049727976, रायल मेडिकल 9406342252, तारा मेडिकल 9993618680, लक्ष्मण मेडिकल 8319548960, अल्का मेडिकल 9425280739, मोना मेडिकल 7440645220, प्रजान मेडिकल 7089041929, अध्या मेडिकल 9827314834, विकल मेडिकल 9425597896, समृद्धि मेडिकल 9926750985, शाह मेडिकल 9425253383, संतोष मेडिकल 8982529870, अरिहंत मेडिकल 9424299000 मे फोन करने पर लोगों को घर पहुंच सेवा उपलब्ध होगा। इन सभी मेडिकल दुकानदारो, सब्जी दुकानदारो, किराना दुकानदारो, फल दुकानदारो को घर पहुंच के लिये अधिकृत किया गया है। आयुक्त ने बताया इसी तरह नगर निगम प्रशासन जरूरतमंदो को भी साम्रागी उपलब्ध करायेगी।