spot_img

Big Breaking : इस नवरात्रि नहीं होंगे माँ बम्लेश्वरी के दर्शन, न लगेगा मेला…

HomeCHHATTISGARHBig Breaking : इस नवरात्रि नहीं होंगे माँ बम्लेश्वरी के दर्शन, न लगेगा मेला...
राजनांदगाँव। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नवरात्र पर्व पर डोंगरगढ़ में इस बार मेला नहीं लगेगा। मंदिर दर्शन के लिए लगे रोपवे भी इस बार बंद रहेंगे। राजनांदगाँव जिला कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के साथ जनप्रतिनिधियों, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं अफसरों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। माँ बम्लेश्वरी मन्दिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबन्ध के दौरान केवल पंडित-पुजारियों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों को ही मन्दिर में जाने की अनुमति होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मन्दिर में केवल पूजा पाठ की इजाजत होगी।
गौरतलब है कि राजनांदगांव स्थित डोंगरगढ़ की पहाड़ी में मां बम्लेश्वरी के मंदिर के लिए छत्तीसगढ़ समेत महाराष्ट्र से भी दर्शनार्थियों का जत्था हर नवरात्रि को पहुंचता है। मां बमलेश्वरी से अपनी विभिन्न मनोकामनाएं मांगने के लिए भक्त पैदल और घुटनों के सहारे भी मंदिर पहुंचते थे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी दर्शनार्थियों से यह अपील की है कि वे अपने घरों से ही मां बम्लेश्वरी की आराधना करें।