spot_img

Stock Market में गिरावट ज़ारी, सेंसेक्स 390 और निफ्टी 85 अंक लुढ़का

HomeINTERNATIONALBUSINESSStock Market में गिरावट ज़ारी, सेंसेक्स 390 और निफ्टी 85 अंक लुढ़का

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार गिरावट जारी है। गुरूवार को भी बाज़ार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज़ हुई। गुरूवार को कारोबार के शुरूआती दौर में सेंसेक्स बीते सत्र से 390 अंक से ज्यादा नीचे आया, और 48,800 पर कारोबार कर रहा था।

भैयाजी ये भी पढ़े : NHAI 22 राज्यों में 600 स्थानों पर डेवलप करेगी यात्री सुविधाएं

निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। सेंसेक्स गुरुवार को बीते सत्र से 350.69 अंकों की गिरावट के साथ 48,829.62 कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी पिछले सत्र से 85.75 अंकों की कमजोरी के साथ 14,463.65 पर बना हुआ था।

बज़ार से जुड़े कारोबारियों का मानना है कि बाजार पर अब भी कोरोना का साया बरकरार है। लगातार भारत में बढ़ते मामलों की वज़ह से निवेशकों में नकारात्मक रुझान है। यही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों से भी अच्छे संकेत नहीं मिलने से भी बाजार में मंदी का दौर चल रहा है।

घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 21.67 अंकों की बढ़त के साथ 49,201.98 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,247.95 तक चढ़ा लेकिन जल्द ही फिसलकर 48,788.62 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 21.50 अंकों की बढ़त के साथ 14,570.90 पर खुला और 14,575.60 तक चढ़ा लेकिन बिकवाली के दबाव में जल्द ही फिसलकर 14,431.70 पर आ गया।

Stock Market : 871 अंकों से ज़्यादा लुढ़का था सेंसेक्स

बुधवार को शेयर बाज़ार में कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 871 अंक लुढ़का था। वहीं निफ्टी में भी 265 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार बैंकिंग, ऑटो, धातु समेत तमाम सेक्टरों में भारी बिकवाली रही।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर: मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक गुलाब सिंह का निधन, राजनैतिक…

सेंसेक्स 871.13 अंक यानी 1.74 फीसदी लुढ़ककर 49,180.31 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 265.35 अंकों यानी 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 14,549.40 पर ठहरा।