छत्तीसगढ़ / रायपुर पुलिस (police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसके तहत पिछले दिनों सरोना स्थित कालोनी में हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस (police) ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है वहीं दूसरे साथी की तलाश जारी है।गिरफ्तारी के बाद महिला ने बताया कि विवाद के बाद पति को मौत के घाट उतार दिया और फिर रायपुर से रीवा भाग गई। फिलहाल, मामले में एक अन्य आरोपी की पतासाजी जारी है।
भैयाजी ये भी देखे –Farmers Protest दिल्ली बनी छावनी, एक्सप्रेसवे रोकने की तैयारी, 14 को…
police ने उजागर किया मामला
दो दिन पहले मृतक विनय चंद्र शुक्ला का शव उसके मकान में मिला था।जिसकी जानकारी पुलिस (police) को विनय की भतीजी हर्षिता ने दी उसने इस दौरान पुलिस को बताया कि विनय की पत्नी कंचन ने रीवा से उसे कॉल किया था और विनय के मकान में बेहोश पड़े होने की सूचना दी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो विनय की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को रीवा से कंचन को रायपुर बुलाया।
शुरुआत में तो आरोपी कंचन रायपुर आने की बात से मुकरती गई लेकिन बाद में कॉल डिटेल से पता चला कि कंचन घटना वाले दिन रायपुर में थी। पूछताछ में उसने बताया कि परिवार वालों को बिना बताए वह अपने एक साथी हरिओम कुशवाहा के साथ रायपुर आई थी।
भैयाजी ये भी देखे –Kangana का फिर फूटा गुस्सा, दिलजीत के बाद प्रियंका को किया…
इस दौरान रुपयों के लिए पति से उसका झगड़ा हुआ गुस्साए विनय ने कंचन से उसकी सोने की चेन और रुपए मांगे इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। विनय ने कंचन का गला पकड़ लिया। यह देखकर हरिओम ने विनय पर हमला कर दिया। दोबारा उठकर विनय ने हमला करने का प्रयास किया तो कंचन और हरिओम ने मिलकर उसका सिर दीवार से टकरा दिया। इससे विनय बेहोश होकर गिर पड़ा। काफी खून बहने से उसकी मौत हो गई।